आगरा, मई 8 -- स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 10 से 17 मई तक सेंटजोंस कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 35 वर्ष से अधिक के क्रिकेटर मैदान पर अपना जौहर दिखाएंगे। टूर्नामेंट में चार टीम प्रतिभाग करेंगी। प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेगी। अंकों के आधार पर शीर्ष टीम को फाइनल में जगह मिलेगी। फाइनल की दूसरी टीम दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाली टीमों के बीच होने वाले क्वालीफायर का विजेता होगा। टूर्नामेंट के संबंध में गुरुवार को आयोजित हुई प्रेसवार्ता में टूर्नामेंट की ट्राफी व टीमों की टीशर्ट का अनावरण किया गया। आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि टूर्नामेंट में इश्का क्लब, ओबीए पीटर्स एडवर्ड इलेवन, ओबीए एंथनी इलेवन और ए3 इंटरनेशनल की टीम प्रतिभाग करेंगी। रंगीन किट व सफेद बॉल से खेले जाने वाले टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता ...