लखनऊ, जुलाई 14 -- आगरा के विकास को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने आगरा में नक्षत्रशाला के भूमि पूजन व शिलान्यास की तिथि तय करने की मांग की। वहीं यमुना किनारे बैराज के निर्माण व पालीवाल पार्क के विस्तार की भी मांग की। आगरा के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों का ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। आगरा के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता भी उनके साथ उपस्थित रहे। पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने मांग की कि वेदांत मंदिर से हाथी घाट तक यमुना किनारे चौपाटी की तर्ज पर पार्क एवं सार्वजनिक स्थल विकसित करने, पालीवाल पार्क परिसर में बाल विहार, लंगड़े की चौकी स्थित हनुमान मंदिर के पास नाले के निर्माण से स्था...