मथुरा, अगस्त 29 -- थाना सदर बाजार में अपनी बहन के यहां आये युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिकंदरा, आगरा निवासी राजकुमार (37) बिजली मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार को वह पुरानी छावनी, सदर बाजार निवासी अपनी बहन के यहां उपचार कराने आया था। प्रभारी निरीक्षक सदर अश्वनी कुमार ने बताया कि राजकुमार अपनी बहन के यहां इलाज कराने आया था। बहन-बहनोई बुधवार को ई-रिक्शा से उसे अस्पताल ले गये, वहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया युवक की मौत हृदयगति रुकने के कारण होना लगती है। पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद बहन के देवर पंकज ने बताया कि दो दिन पह...