मेरठ, जुलाई 18 -- भारत के नंबर एक स्नूकर खिलाड़ी आगरा के पारस गुप्ता ने अक्षय कुमार को हराकर एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में चल रही नार्थ इंडिया ओपन स्नूकर चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत है। उन्होंने गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पूर्व यूपी के नंबर एक खिलाड़ी रहे अक्षय कुमार को 5-1 से एक तरफ़ा मुकाबले मे हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। ट्रॉफी जितने पर उन्हें एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सुबह 11 बजे शुरू हुआ। मैच की शुरूआत में पहले फ्रेम में अक्षय ने आसानी से जीत प्राप्त की और 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली। इसके बाद पारस गुप्ता ने जोरदार वापसी करते हुए दो फ्रेम अपने नाम किए और 3-1 से बढ़त बना ली। लंच के समय तक पारस ने बढ़त बनाए रखी। उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। लंच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अच्छे खेल क...