अलीगढ़, जून 27 -- आगरा के ध्यानार्थ: भारत लौटा कवि शशांक प्रभाकर का परिवार -पद्मभूषण गोपालदास नीरज के बेटे शशांक जार्जिया में थे फंसे हुए -ईरान-इजराइल संघर्ष के बाद से फंस हुए, गुरूवार को हुई वापिसी फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व सोवियत संघ के देश जॉर्जिया में ईरान-इजराइल संघर्ष के चलते फंसे पद्मभूषण कवि गोपालदास नीरज के पुत्र कवि शशांक प्रभाकर नीरज गुरूवार को अपने परिवार सहित भारत लौट आए। एयरस्पेस बंद होने के चलते प्रभाकर के परिवार से पत्नी रिचा, बेटे शिकार और बेटी विदुषी जॉर्जिया में थे। भारत लौटने के बाद हिन्दुस्तान से मोबाइल पर बातचीत में उन्होंने बताया कि भारत वापिसी तक दूतावास से कोई मदद नहीं दी गई। भारत के करीब 125 यात्री वापिस आए हैं। शशांक अपनी शादी की वर्षगांठ मनाने 16 जून को परिवार सहित जॉर्जिया की राजधानी तिब्लिसी गए थे...