अलीगढ़, जून 3 -- - जीएसटी विभाग के रिपोर्ट पर जीआरपी में दर्ज होगा मुकदमा - यात्री ने 22 किलोग्राम चांदी का दिया बिल, बिल पर संदेह - बिल पर भुगतान की मद को नहीं किया गया शामिल अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ जंक्शन आरपीएफ और जीआरपी ने देर रात 22 किलो 700 ग्राम चांदी के साथ एक पकड़ा। मामला संदिग्ध लगने पर आरपीएफ ने जीएसटी टीम को सूचना दी। जीएसटी टीम अब चांदी शुद्धता की जांच करा रही है। मथुरा निवासी व्यक्ति चांदी से भरे दो बैग के साथ प्लेटफार्म नगर तीन पर सोमवार रात खड़ा था। बैग भारी होने कारण गश्त कर ही टीम आरपीएफ और जीआरपी को शराब होने का संदेह हुआ। जिस पर व्यक्ति से पूछताछ की गई। व्यक्ति ने बताया कि बैग में चांदी है। वह मथुरा निवासी है। गरीब रथ ट्रेन से जयनगर की यात्रा करना है। व्यक्ति को जीआरपी थाने लाया गया। जिसके बाद अलीगढ़ जीएसटी सच...