आगरा, नवम्बर 12 -- जम्मू में चल रही 69वीं नेशनल स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए आगरा के धीरेन्द्र जोशी ने शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता है। धीरेन्द्र द्वारा जीता गया रजत पदक उत्तर प्रदेश का पहला रजत पदक भी है। उत्तर प्रदेश के मैनेजर पंकज शर्मा ने बताया कि बुधवार को किरावली स्थित श्रीमती चम्पावती इंटर कॉलेज के कक्षा-12 के छात्र धीरेन्द्र जोशी ने उत्तर प्रदेश की ओर से अंडर-19 आयुवर्ग में पहली फाइट में चंडीगढ़ के नवदीप को, दूसरी फाइट में तेलंगाना के रच्छ सिद्धार्थ को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में धीरेन्द्र ने बिहार के प्रिंस कुमार को, सेमीफाइनल में जम्मू-कश्मीर के हरीश गुलजार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में धीरेन्द्र को हरियाणा के गौरव से हार का सामना करना पड़ा और रजत प...