वरिष्ठ संवाददाता, जून 2 -- यूपी के आगरा के बाग मुजफ्फर खां के सेंट जोंस चौराहे से लेकर राजश्री सिनेमाघर तक लोगों में दहशत है। यहां कंपन से खिड़की-दरवाजे कांप रहे हैं। मकानों में दरारें आ गई हैं। परिवार घबराए हुए हैं। बच्चे और महिलाएं खतरा महसूस कर रही हैं। आरोप है के मेट्रो के निर्माण से मकानों में ये कंपन है। यहां 50 से 60 साल पुराने मकान बने हुए हैं। कंपन इतनी तेज है कि घर में कूलर, पंखे और रसोई में रखे बर्तन तक बजते हैं। मेट्रो से शिकायत करने पर कंपन रुक जाती है। फिर शुरू हो जाती है। वहीं, मेट्रो ने शिकायत के बाद इलाके में कंपन मीटर लगा दिए हैं। टीमें कंपन का पता लगाने में जुटी हुई हैं। बता दें कि यूपीएमआरसी आगरा में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का निर्माण कर रहा है। पहला कॉरिडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा के बीच 15 किमी लंबा है, जिसमें...