अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- लोधा, अलीगढ़- संवाददाता। आगरा में जूता कंपनी में इलेक्ट्रिशियन की लोधा क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव को सड़क किनारे जंगल में फेंक दिया। बुधवार सुबह गांव हैवतपुर-अकरावत रोड की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर उसका शव मिला तो सनसनी फैल गई। युवक मंगलवार को अपने घर से निकला था। अलीगढ़ क्यों और कहां आया था, ये स्पष्ट नहीं हो सका। परिजनों ने भी अभी तक कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है। आगरा जिले के वार्ड नंबर तीन बैईपुर श्रीरामचंद्र पब्लिक स्कूल निवासी राजकुमार (45) पुत्र रामभरोसे आगरा की लूथरा जूता कंपनी में इलेक्ट्रीशियन थे। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को वह कंपनी नहीं गए थे। घरवालों को यह कहकर निकले थे कि कहीं पैसे लेने जा रहे हैं। वह आधार कार्ड व फोटो साथ लेकर निकले थे। श...