वरिष्ठ संवाददाता, मई 30 -- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए गए ईदगाह रेलवे स्टेशन को आगरा रेल मंडल ने बड़ा तोहफा दिया है। पूर्व में किए वादे के अनुसार रेलवे ने 12 जोड़ी (अप/डाउन मिलाकर 24) ट्रेनों को ईदगाह रेलवे स्टेशन पर ठहराव की घोषणा कर दी है। सभी 24 ट्रेनों का ठहराव अलग-अलग तिथियों में आगरा फोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर शुरू होगा। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा फोर्ट स्टेशन पर विस्तार की संभावना नहीं थीं। इस वजह से कुछ साल पहले ईदगाह स्टेशन को विकसित करने का फैसला किया गया था। अमृत भारत स्टेशन के तहत ईदगाह स्टेशन पर करोड़ों रुपये के काम कराए गए हैं। हाल में स्टेशन पर हुए कामों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। उन्होंने बताया कि 12 जोड़ी ट्रेनों को रोकने का प्रस्ताव बीते वर्ष भे...