प्रमुख संवाददाता, मई 6 -- आगरा के पश्चिमपुरी (सिकंदरा) स्थित संस्कृति अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। वह फ्लैट में घरेलू कामकाज करने जाया करती थी। युवती कैसे गिरी इसे लेकर संशय की स्थिति है। पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मान रही है। वहीं, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पिता ने एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। लूट और हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात में उलझी पुलिस ने इस मामले में अभी गहराई से जांच नहीं की है। मूलत: डौकी निवासी वीरू परिवार सहित शास्त्रीपुरम में किराए पर रहता है। जनरल स्टोर की दुकान पर काम करता है। बेटी पूनम (18) और शिवानी (15) घरेलू काम काज करने संस्कृति अपार्टमेंट आया करती थीं। दोनों अलग-अलग फ्लैट में काम करती थीं। रविवार की दोपहर पूनम संदिग्ध परिस्थिति में चौथी मंजिल की पिछली बालकनी से...