वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 17 -- आगरा शहर की सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा कुत्ते अब हादसों का सबब नहीं बनेंगे। बेसहारा कुत्तों की वजह से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में नगर निगम कुत्तों के गले में रिफलेक्टर कालर पहनाएगा। वाहन चालकों और कुत्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शहर भर में कुत्तों को रिफ्लेक्टर नेक कॉलर पहनाने का अभियान शुरू किया है। इस कालर को पहनने के बाद आवारा कुत्ते रात के अंधेरे में दूर से ही वाहन चालक को नजर आ सकेंगे। रात के समय अक्सर वाहन चालक अचानक सड़क पर आए कुत्तों को देख नहीं पाते, जिससे न केवल कुत्तों की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि कई बार वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इस पहल से वाहन चालक दूर से ही कुत्तों को देख सक...