आगरा, सितम्बर 11 -- हरीपर्वत निवासी राधिका सिंघल ने नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से बीए, एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर 10 गोल्ड मेडल प्राप्त कर शिक्षा जगत में कीर्तिमान स्थापित किया है। राधिका को ये मेडल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में चीफ जस्टिस आफ इंडिया के प्रतिनिधि जस्टिस सूर्यकांत और कर्नाटक के कानून मंत्री एचके पाटिल द्वारा प्रदान किए गए। वह समग्र टापर रहीं। उन्हें विवि में प्रथम, सर्वश्रेष्ठ स्नातक छात्रा, सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण स्नातक छात्र, मेधावी छात्र पुरस्कार, विषय-विशेष में 4 गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। राधिका ने इसका श्रेय अपने माता-पिता डॉ. जूही और अमित सिंघल के अलावा बाबा व दादी डॉ. डीसी सिंघल और शशि सिंघल, नाना व नानी डॉ. बीएम अग्रवाल और डॉ. संध्या अग्रवाल को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...