फिरोजाबाद, अक्टूबर 2 -- आगरा की एक युवती को मटसेना क्षेत्र के युवक ने काम के बनाने से बुलाया और फिर उसको एक होटल में ले गया। वहां कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर भागी। मामले में थाना मक्खनपुर में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना मक्खनपुर में थाना मटसेना क्षेत्र की एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह आगरा में नौकरी करती है और सिकन्दरा क्षेत्र में रहती है। कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करती है। उसके परिचित युवक के माध्यम से ओमवीर गुर्जर निवासी फिरोजाबाद का नम्बर मिला। ओमवीर से युवती ने कंपनी के मैटेरियल सप्लाई को लेकर बातचीत की। फोन से संपर्क होने पर ओमवीर ने युवती को फिरोजाबाद मिलने के लिए बुलाया। जैन मंदिर पर युवती से बातचीत की और कहा कि उसके मैटेरिय...