आगरा, जुलाई 28 -- वाराणसी में 24 से 27 जुलाई तक हुई प्रदेशीय समन्वय तैराकी प्रतियोगिता में आगरा की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिला तैराकी संघ के संयुक्त सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि मिशिका लवानियां ग्रुप-2 में 50, 100, 200 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक, 100 और 200 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत चैंपियन बनीं। मनिका जैन ने ग्रुप-1 में 1500 मीटर में स्वर्ण पदक, 200, 400, 800 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता। साथ ही प्रयागराज में हुई सीआईएससीई रीजनल स्विमिंग चैंपियनशिप में आदविका भारद्वाज ने अंडर-19 में 50 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण और 200 मीटर व्यक्तिगत मिडले में कांस्य पदक, नायशा सिंघल ने अंडर-14 में 100 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक प्राप्त किया है। पदक विजेताओं को राहुल पालीवाल, उमेश शर्मा, कुमकुम गुप्ता, मनीष सिंह, अ...