लखनऊ, मई 27 -- खेरिया एयरपोर्ट, नारायच गौशाला और धांधूपुरा एसटीपी के निर्माण में कमियां बताई रिपोर्ट में सुझाव भी दिए गए, अफसरों के लिए भी जरूरी बातें लिखी गई लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर निर्माण, गोबरा गांव और नारायण गौशाला, धांधूपुरा एसटीपी व आंवलखेड़ा, अरदाया गांव की पेयजल योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट और सुझाव नोडल अधिकारी व परिवहन आयुक्त ने मंगलवार को शासन को सौंप दी। इस रिपोर्ट के मुताबिक खेरिया एयरपोर्ट का टर्मिनल कार्य तेजी से चल रहा है पर रनवे विस्तार का काम बहुत सुस्त है। अभी टेंडर प्रक्रिया ही पूरी नहीं हुई है। एयरपोर्ट का विकास होने पर प्रदूषण, अतिक्रमण व जल संकट जैसी समस्या बढ़ेगी जिनका सामने करने के लिए उपाय करने होंगे। रिपोर्ट में लिखा है कि गोबरा गांव की नारायण गौशाला के निर्माण में स्थानीय लोगों की सहभागि...