मैनपुरी, फरवरी 18 -- ग्राम छिवकरिया में चल रहे दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में आगरा की टीम ने विधूना की टीम को हराकर फाइनल मैच जीत लिया। सोमवार की देर शाम तक चले वालीबॉल प्रतियोगिता में आगरा ने विधूना को 25 अंकों के 5 सेट में 3 सेट जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। छिवकरिया की टीम ने रोहिला को हराकर, विधूना की टीम ने छिबरामऊ की टीम को, आगरा ने शिकोहाबाद को तथा फर्रुखाबाद ने बेवर की टीम को हराया। पहला सेमीफाइनल मैच छिवकरिया व विधूना के मध्य खेला गया जिसमें विधूना फाइनल में पहुंचा और दूसरा सेमीफाइनल आगरा व शिकोहाबाद के मध्य खेला गया जिसमे आगरा विजयी रहा। फाइनल मैच आगरा तथा विधूना के मध्य खेला गया जिसे आगरा विजेता बनी। विजेता टीम आगरा के कप्तान अशित यादव को रावल सिंह यादव तथा कार्यक्रम आयोजक आशीष देव यदुवंशी ने पुरस्कार वितरित किए। मैच में रे...