फिरोजाबाद, मई 17 -- परिवार की आर्थिक तंगी का फायदा उठाते हुए फिरोजाबाद के युवक ने आगरा की किशोरी को उसकी मौसी की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। युवक ने कोटला चुंगी स्थित अपने दफ्तर पर आगरा की एक किशोरी को बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीछा करते हुए किशोरी की मां पहुंची तो किसी तरह किशोरी को बचाया। युवक ने अपने संबंध बदमाशों से बताते हुए कहा कि उसके अंकल जेल के अंदर से ही मरवा देंगे। मामला आगरा के बिचपुरी निवासी एक महिला एवं उसकी बेटी से जुड़ा है। महिला का कहना है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ में फिरोजाबाद का हिमांशु नाम का युवक फोन पर बात करता रहता है। 12 मई सोमवार की शाम हिमांशु ने किशोरी को कोटला चुंगी स्थित दफ्तर पर बुलाया तथा उसको अकेला पाकर छेड़खानी करने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...