आगरा, दिसम्बर 10 -- नुनिहाई स्थित अतुल पम्प प्रा.लि. के निदेशक हरीश त्यागी ने चेन्नई की फर्म मैसर्स ऋषभ ट्राइएक्सिम एलएलपी पर 1.84 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार पीवीसी पाइप निर्माण के लिए रेजिन खरीदने के नाम पर यह बड़ी रकम आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर की गई थी। आरोप है कि फर्म के साझेदार स्वरूप जयन्ती बधरेचा और उनकी पत्नी उपासना बधरेचा ने अच्छी गुणवत्ता का माल समय से देने का भरोसा दिलाया था। समय सीमा बीतने के बाद भी न तो माल भेजा गया और न ही रकम वापस की गई। कर्मचारियों को चेन्नई भेजने पर भी कथित आरोपियों ने टालमटोल कर उन्हें लौटा दिया। एत्मादुद्दौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...