आगरा, अक्टूबर 4 -- वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले आगरा के युवा क्रिकेटर ध्रुव जुरैल को अगले ही दिन एक और बड़ी कामयाबी मिली है। ध्रुव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है। यह पहली बार है जब वह वनडे टीम का हिस्सा बने हैं। उन्हें टीम में केएल राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। चयन की इस खबर से उनके परिवार और पूरे आगरा शहर के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरैल ने विश्वास जताते हुए कहा कि उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाएगा। वहीं, उनके कोच परवेन्द्र यादव ने कहा कि ध्रुव की यह लगातार सफलताएं आगरा के युवा क्रिकेटरों के लिए बड़ी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी और उन्हें आगे बढ़न...