आगरा, नवम्बर 9 -- रविवार को आगरा छावनी, आगरा किला और मथुरा जंक्शन स्टेशनों पर रेलवे ने एक बड़ा 'किलेबंदी टिकट जांच अभियान' चलाया। इस अभियान का मकसद बिना टिकट यात्रा करने वाले, नियमों का पालन न करने वाले, बिना बुकिंग के ज्यादा सामान ले जाने वाले और रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर नकेल कसना था। इस सख्त जांच में कुल 841 यात्रियों को पकड़ा गया। इनमें 487 यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे, जिनसे 3.62 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं, 402 यात्री अनियमित यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे 1.95 लाख रुपये का जुर्माना लिया गया। इसके अलावा, निर्धारित सीमा से ज्यादा सामान बिना बुक कराए ले जा रहे दो यात्रियों से भी जुर्माना वसूला गया है। इस पूरे अभियान में रेलवे ने कुल 5.59 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना वसूला। एसीएम संजय गौतम, आरके ...