प्रयागराज, जनवरी 29 -- वाराणसी से नई दिल्ली और आगरा से बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 30 जनवरी को निरस्त रहेगी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि परिचालनिक कारणों से ट्रेन नंबर 20175-20176 आगरा-बनारस और ट्रेन नंबर 22415-22416 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को दोनों तरफ से निरस्त रहेगी। वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर रेलवे ने 30 जनवरी को शिवगंगा एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस को भी निरस्त किया है। वहीं शिवगंगा एक्सप्रेस बुधवार को भी अचानक निरस्त कर दी गई। यहां रात 12:30 बजे इस ट्रेन का आगमन होता है। इस ट्रेन में जिन यात्रियों का रिजर्वेशन था, उन्हें एसएमएस के माध्यम से ट्रेन निरस्तीकरण की सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण यह किया गया है। वीआईपी ट्रेनों को निरस्त करने...