फिरोजाबाद, अक्टूबर 6 -- गुजरात की जीके कंपनी के दो करोड़ रुपये लूटने वाले अकेले दबोचे गए छह लुटेरे नहीं हैं, इनके अलावा भी कई लुटेरे शामिल हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। इनमें आगरा का एक शातिर लुटेरा शामिल है तो वहीं एनसीआर के कई लुटेरों का भी हाथ रहा है। लूटकांड में युवाओं को सबसे ज्यादा जोड़ा गया था। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि दो करोड़ की लूट में अभी कई लुटेरों को पुलिस दबोचने के लिए जाल बिछाए हुए है। कई लुटेरों का नाम प्रकाश में आ चुका है उनकी कुंडली खंगाली जा रही है। उनकी गिरफ्तारी को कई टीमें दबिशें दे रही हैं। लूट का बाकी रुपया भी इन बाकी लुटेरों के पास हो सकता है। अब तक दो करोड़ की लूट में करीब डेढ़ करोड़ रुपया, खरीदी गई बाइक, मोबाइल बरामद हो चुका है। एसएसपी ने कहा कि लूट के मामले में कई ऐसे लुटेरे शामिल है...