लखनऊ, मई 6 -- आगरा एक्सप्रेस-वे पर एलडीए 5610 एकड़ में नई टाउनशिप विकसित करेगा। इसके लिए 12 गांवों की जमीन ली जाएगी। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को अर्जन, अभियंत्रण व नियोजन अनुभाग की संयुक्त टीम के साथ टाउनशिप के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजना को दो चरणों में विकसित किए जाने के लिए विस्तृत प्रस्ताव व ले-आउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि काकोरी में टाउनशिप विकसित करने के लिए आगरा एक्सप्रेस-वे से सटी भूमि चिह्नित की गई है। इससे किसान पथ की भी कुछ ही मिनटों की दूरी है। यहां बेहतरीन व सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी। योजना में विश्वस्तरीय हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र व अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं देने का प्रावधान किया जाएगा। इसे शहर के नए एजुकेशन हब के रूप में विकसित ...