लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार-शनिवार की आधी रात लगभग 1800 किलोग्राम सिंथेटिक पनीर जब्त किया है, इस पनीर को घटिया मिल्क पाउडर और रिफाइंड की मदद से तैयार किया गया था। इस Rs.3.61 लाख मूल्य के पूरे जखीरे को जांच के बाद मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। दल ने देर रात लगभग तीन बजे टोल प्लाजा पर आगरा की तरफ से आ रहे एक पिकअप वाहन (यूपी 81 डीटी 9356) को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान, उसमें Rs.3,61,800 मूल्य का 1800 किलोग्राम पनीर 9 बड़े प्लास्टिक के ड्रमों और 11 थर्माकोल के गत्तों में रखा मिला। वाहन के ड्राइवर दिलशाद ने बताया कि पनीर हरियाणा की 'आयत मिल्क डेयरी' में निर्मित है। इसे बाराबंकी स्थित अशोक मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट्स को बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। तुरंत...