लखनऊ, जून 24 -- काकोरी में आगरा एक्सप्रेव वे पर तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर से पिकअप की छत पर बैठा युवक उछलकर सड़क पर आ गिरा। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। प्रतापगढ़ निवासी कल्लन पिकअप लेकर आगरा से लखनऊ जा रहा था। साथ में उसका साथी जौनपुर सुजानगंज लुकमान (38) भी था। लुकमान पिकअप की छत पर बैठा था। सोमवार देर रात 12 बजे कल्लन पिकअप लेकर आगरा एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा पार कर पांच किमी माइलस्टोन पर पहुंचा था। तभी पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। लुकमान उछलकर सिर के बल सड़क पर आ गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, कल्लन को मामूली चोट आई है। लुकमान के परिवार में पत्नी व तीन बच्चे हैं। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...