लखनऊ, अगस्त 30 -- काकोरी के बड़ा गांव में शुक्रवार को आगरा-एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में डीसीएम घुस गई। टक्कर से डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। पुलिसकर्मियों और यूपीडा कर्मियों ने केबिन काटकर ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल भेजवाया। जहां उसकी मौत हो गई। उधर, हादसे बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला। खालिसपुर निवासी आसिफ के मुताबिक भाई आमिर (28) शुक्रवार को डीसीएम लेकर कन्नौज से लखनऊ आ रहा था। शाम को वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 297 के पास बड़ा गांव पहुंचा था। तभी पीली पट्टी पर खड़े ट्रक में डीसीएम घुस गई। आमिर केबिन में ही फंस गया। पुलिसकर्मियों ने यूपीडा कर्मचारियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद पास के अस्पताल भेजवाया। जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया। ट्रामा...