लखनऊ, मई 25 -- आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन में रविवार को स्टंट कर रहे दो दोस्तों की स्कूटी सामने से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी में घुस गई। स्कूटी सवार दोनों दोस्तों की मौत हो गई। पारा पुलिस एसयूवी चला रहे बैंक अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बुलाकी अड्डा निवासी रवि कुमार के मुताबिक बेटा पीयूष गहलोत (15) कक्षा आठ का छात्र था। वह मोहल्ले के ही अपने दोस्त सेल्समैन आयुष (18) के साथ स्कूटी से नहाने जाने की बात कहकर घर से निकला था। पुलिस के मुताबिक दोनों घूमते हुए पारा स्थित आगरा एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन में आकर स्कूटी से स्टंट करने लगे। तभी सामने से आ रही एसयूवी से स्कूटी टकरा गई। टक्कर से पीयूष और आयुष उछलकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिसर्मियों ने दोनों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर भेजवाया, जहा...