हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस। जन सेवार्थ मंच के कार्यकर्ता एवं पूर्व सभासदों ने आमजन की सुगमता व सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सदर तहसील से ओवर ब्रिज तक डिवाइडर बनवाने के मांग को लेकर ज्ञापन पालिकाध्यक्षा की अनुपस्थिति में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर को सौपा। जन सेवार्थ मंच के संयोजक व समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी के आवास पर पहुँचा। मंच के कार्यकर्ताओं में पालिकाध्यक्ष की अनुपस्थिति में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर के साथ नगर की विभिन्न आवश्यकताओं को लेकर चर्चा वार्ता की। ज्ञापन में कहा कि तहसील सदर से शहर की ओर आने वाले मुख्य मार्ग पर काफी ट्रैफिक रहता है। इस मार्ग पर चार प्रमुख विद्यालय सेंट फ्रांसिस ,बीएलएस, सरस्वती विद्या मंदिर व राजेन्द्र लोहिया भी स्थित है। यह मार्ग विभिन्न कॉलोनियों क...