हाथरस, जुलाई 28 -- हाथरस संवाददाता। आगरा-अलीगढ़ हाईवे स्थित श्री हनुमान जी पुलिस चौकी के पास नगर वन में एक नीलगाय से बाइक टकराने के कारण दो कांवड़िये घायल हो गए। इनमें से एक कांवड़िये को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सोमवार को कांवड़ियों का एक जत्था श्री रामघाट गंगाजी से डाक कांवड़ लेकर आ रहा था। कुछ कांवड़िये दौड़कर चल रहे थे, जबकि कुछ बाइक पर सवार होकर उनका सहयोग कर रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही एक बाइक पुलिस चौकी श्री हनुमान जी के निकट नगर वन के पास पहुंची, तभी नगर वन से एक नीलगाय दौड़ते हुए नेशनल हाईवे की ओर आ गई। बाइक लेकर जा रहे कांवड़ियों की बाइक नीलगाय से टकरा गई। टक्कर से बाइक सड़क पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार 19 वर्षीय रोबिन तथा 17 वर्षीय हेमंत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही राहगी...