हाथरस, दिसम्बर 31 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। नगर पालिका शहर के जाम को खत्म करने की कवायद कर रही है,लेकिन उससे पहले पालिका को शहर की प्रमुख सड़क चौड़ी करानी होगी। पालिका के डिवाइडर के प्रस्ताव को लोक निर्माण विभाग ने रोक दिया है। डिवाइडर का काम बिना सड़क चौकी के संभव नहीं है। इसलिए फिलहाल यह प्रस्ताव खारिज हो गया है। आगरा अलीगढ़ रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे ज्यादा दिक्कत ओवरबि्रज से उतरते ही आगरा रोड डीआरबी चौराहा तक रहती है। घंटाघर पर सड़क काफी सकरी है। कुछ दुकानदारों ने सड़क पर ही अतिक्रमण कर रखा है। इससे सड़क और भी सिकुड गई है। ऐसी स्थिति में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को एक पत्र भेजा था। उस में प्रस्ताव था कि शहर की प्रमुख आगरा अलीगढ़ रोड पर डिवाइडर की जरुरत है।इसके बनने से जाम से निजात मिलेगा,क्योकि...