संभल, जून 4 -- संभल बस अड्डे पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आगरा, अलीगढ़ और बदायूं जैसे प्रमुख शहरों की ओर जाने वाली रोडवेज बसें अक्सर बस अड्डे पर रुकने के बजाय बहजोई चौराहा, चंदौसी चौराहा या बदायूं चुंगी से होकर निकल जाती हैं। इससे यात्रियों को घंटों बस स्टैंड पर इंतजार करने के बाद भी बसें नहीं मिल रही हैं। स्थानीय लोगों और बस अड्डे के कर्मचारियों का कहना है कि कुछ चालक निर्धारित रूट से हटकर शॉर्टकट रास्तों से यात्रियों को बैठाकर निकल जाते हैं। इससे बस स्टैंड पर खड़े दर्जनों यात्री रोजाना प्रभावित हो रहे हैं। बदायूं की ओर जाने वाली कई बसें तो बस अड्डे तक पहुंचती ही नहीं, और बदायूं चुंगी से ही यात्रियों को बिठाकर सीधे रवाना हो जाती हैं। स्थानीय यात्रियों ने रोडवेज प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई स्थ...