कानपुर, अक्टूबर 23 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता आगमन लॉन और दुकानों को लेकर आपत्ति पर सुनवाई पूरी हो गई है। अब जल्द ही जमीन खाली होगी। तीनों वक्फ संपत्तियों को नजूल में दर्ज करने के लिए प्रस्ताव शासन को जल्द भेजा जाएगा। जमीन को नजूल में दर्ज करने के लिए आ रही बाधा अब दूर हो गई है। शासन की एनओसी आते ही जमीन को नजूल में दर्ज करके कब्जा लिया जाएगा। फिलहाल करोड़ों की जमीन अखिलेश दुबे के परिवार से लेने की तैयारी तेज हो गई है। सिविल लाइंस स्थित आगमन लॉन अखिलेश दुबे के कब्जे में है। वहीं वक्फ की संपत्ति पर बनीं आठ दुकानें चल रही हैं। जबकि तीनों संपत्तियों को अब प्रशासन नजूल मान रहा है। इसलिए हाईकोर्ट ने दाखिल आपत्तियों की सुनवाई करके प्रशासन को निर्णय देने का आदेश दिया था। एडीएम फाइनेंस ने सुनवाई कर ली है। जल्द ही डीएम भी सुनवाई करेंगे। उसके बाद ...