रांची, नवम्बर 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। ईसाई समुदाय में आगमनकाल रविवार से प्रारंभ हो गया, जिसके साथ ही मसीही समुदाय ने प्रभु यीशु के जन्मोत्सव यानी क्रिसमस की आध्यात्मिक तैयारी शुरू कर दी है। इस पवित्र अवधि के प्रारंभ को लेकर कैथोलिक कलीसिया, चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया, जीईएल चर्च सहित अन्य चर्च कलीसियाओं के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना और अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। शहर के प्रमुख गिरजाघरों, जिनमें संत मरिया महागिरजाघर, संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च, क्राइस्ट चर्च, संत स्टीफन चर्च, होली एंजल्स चर्च, सभी संतों का गिरजाघर, लूर्द की माता चर्च शामिल हैं, में सुबह की आराधना मिस्सा अनुष्ठान में बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान कैथोलिक चर्च कलीसिया में आर्च बिशप विंसेंट आइंद का आगमनकाल का संदेश पढ़कर सुनाया गया। अन्य चर्च कलीसिय...