रांची, नवम्बर 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची कैथोलिक आर्च डायसिस के आर्च बिशप विसेंट आईंद ने कहा है कि आगमनकाल हम विश्वासियों के लिए आशा के तीर्थयात्रियों हेतु एक पवित्र काल है। उन्होंने संदेश दिया कि आगमनकाल उन तमाम निराशाओं के बावजूद आशा बनाए रखने का संदेश लाता है, जो बेरोजगारी, आर्थिक संकट, बीमारियां या अतिवृष्टि के कारण जीवन और फसल हानि के रूप में सामने आती हैं। आर्च बिशप ने कहा कि आगमनकाल इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ईश्वर न केवल हमारे दुखों को देखते हैं, बल्कि वह हमारे साथ चलने वाले 'इम्मानुएल' (ईश्वर हमारे साथ है) हैं। हृदय की प्रतीक्षा और आध्यात्मिक तैयारी आर्च बिशप ने आगमनकाल को आशा की एक नई सुबह की तरह बताया, जो हमारे व्यक्तिगत और कलीसियाई जीवन में आता है। यह वह नव-प्रभात है जो हमें स्मरण कराता है कि हमारा उद्धारकर्ता हमारे ...