अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- चण्डौस, संवाददाता। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना चण्डौस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के कार्यालय, अभिलेखों की अद्यावधिक स्थिति, लंबित विवेचनाओं, शस्त्रों के रखरखाव तथा मिशन शक्ति केंद्र व महिला हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली की विस्तृत जांच की। एसएसपी ने मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण कर वहां रखे अभिलेखों की जानकारी प्राप्त की और नियमित रूप से निर्धारित प्रारूप में रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों को आगंतुकों से सहज व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनने और त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीडिंग भी चेक की और उनकी स्थिति का जायजा लिया। इस मौक...