हल्द्वानी, अप्रैल 2 -- हल्द्वानी। गर्मी बढ़ने के साथ आग हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं दमकल विभाग भी इसकी तैयारियों में जुट गया है। उपकरणों के सर्वेक्षण से लेकर महिला दमकल कर्मियों को भी नाइट ड्यूटी पर भेजने की कोशिश शुरू हो चुकी है। साथ ही अधिकारियों ने नए उपकरणों की मांग भी की है।नैनीताल जिला अग्निशमन विभाग से हल्द्वानी, भीमताल, लालकुआं और नैनीताल तीन तहसीलों में दमकल कार्यालय संचालित किए जाते हैं। गर्मी के मौसम में हर साल कई आग हादसे होते हैं। करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो जाती है। वर्ष 2023 में नैनीताल जिले में 275 आगजनी के मामले सामने आए थे। इसमें करीब पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई थी। वहीं इस साल दमकल विभाग ने अपनी तैयारी पहले से ही शुरू कर दी है। वहीं शिकायतें ज्यादा आने पर रात के समय महिला दमकलकर्मियों को भी बचाव...