चित्रकूट, नवम्बर 20 -- जिले के प्रभारी श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कहा कि कामदगिरि परिक्रमा मार्ग स्थित आरती स्थल में लाइट लगवाएं। किसानों के लिए उद्यान विभाग से संचालित योजनाओं में आवेदन फार्मों को सही तरीके से चेक करने के बाद ही अस्वीकृत किया जाए। उन्होंने जिले में बिजली आपूर्ति की जानकारी ली। कहा कि ट्रांसफार्मर जलने पर तत्काल बदलें। जिन घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइनों के तार गुजरे है। उनका आगणन बनवाकर हटवाया जाए। खाद के संबंध में अवगत कराया गया कि डीएपी खत्म हो चुकी है। यूरिया कल तक सभी समितियों में पहुंचा दी जाएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शेड्यूल बनाकर खाद बटवाएं। किसी कि...