समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड 6 में हुई आगजनी की गंभीर घटना को लेकर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसमें दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपित राजीव ठाकुर अब भी फरार बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गांव के अवध ठाकुर और राजू ठाकुर के रूप में की गई है। पीड़िता सुनैना कुमारी, जो अर्जुन ठाकुर की पत्नी हैं, ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि आगजनी की इस घटना में उनका पूरा घर जलकर खाक हो गया और घर का सारा सामान नष्ट हो गया। पीड़िता के अनुसार, जमीनी विवाद को लेकर जगदीश ठाकुर के पुत्र राजीव ठाकुर ने अतिज्वलनशील पदार्थ का छिड़काव कर अपने ही घर में आग लगा दी, जिससे आग तेजी से फैल गई और उसके घर समेत आसपास के अन्य घर भी जल गए। बताया ग...