फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- पलवल। कृषि सहित अन्य संबंधित विभागों व पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की। उन्होंने धान की फसल कटाई उपरांत उसके अवशेषों में आगजनी को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि किसानों को दंडित करना प्रशासन का उद्देश्य नहीं है, बल्कि कृषि नवाचार तथा सभी विभागीय अधिकारियों के सहयोग से पर्यावरण हितैषी विकल्पों को अपनाते हुए समस्या का समाधान करना है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उपनिदेशक डाॅ. बाबूलाल ने बताया कि खरीफ सीजन में फसल अवशेषों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए कृषि विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। फसल अवशेषों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए जिला के गांवों को येलो जोन तथा ग्रीन जोन में बांटा गय...