कुशीनगर, जुलाई 24 -- कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भलुही निवासी एक महिला के घर दूसरी बार आगजनी की घटना सामने आई है। इसमें महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। भलुही निवासी महिला ममता देवी पत्नी संजय सिंह ने बताया है कि बीते 10 जुलाई को पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने उसके घर के सामने खड़ी बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया, जिससे बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गयी। इसकी शिकायत डॉयल 112 व 198 पर भी दर्ज कराई थी। इसके बाद थाने में भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। उस दौरान भी उसके दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिर बीते 22 जुलाई की रात 11 बजे एक बाइक पर सवार तीन लोग आए तथा उसके घर पर लगे कैमरे और दीवाल पर पेट्रोल छिड़ककर दूसरी बार आ...