मधुबनी, दिसम्बर 24 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। बस स्टैंड की दुकानों में आगजनी के बाद लोगों ने माल गोदाम रोड पर जमकर बवाल किया। टायर जलाकर एवं बांस बल्ला रखकर सुबह छह बजे सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर घंटों आवागमन बाधित हुआ। सूचना पर नगर पहुंची पुलिस के प्रयास के बाद भी लोगों ने जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। बाद में इंस्पेक्टर मनोज कुमार एवं रहिका अंचल अधिकारी के पहल पर दस बजे बाद जाम हटाया। दुकानों में रखे लाखों का समान एवं बस व ऑटो जलने के साथ बस चालक सुभाष यादव के झुलसने से लोग काफी आक्रोशित थे। लोगों का कहना था कि जानबूझकर पेट्रोल छिड़ककर एक साथ सभी दुकानों में आग लगाया गया है। लोगों का कहना था कि दो गुटों के बीच बस स्टैंड की जमीन को लेकर विवाद घटना का कारण है। आक्रोशित लोग आगजनी में शामिल लोगों को चिन्हित कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने ...