देवघर, जून 12 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा व्यवसाय प्रकोष्ठ देवघर के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामाकांत झा गुरुवार को आग लगने के कारण जले दुकानों के मालिकों से मिलकर वहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। बता दें कि शिवगंगा के निकट लक्ष्मीपुर चौक के पास 10 जून को कई दुकानों में आग लग गयी थी। जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था। मौके पर उन्होंने सभी पीड़ित दुकानदारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से भी कुछ मदद मिले, इसको लेकर भी वे पहल करेंगे। इसके साथ ही अगर जरूरत पड़ा तो जिला के वरीय अधिकारियों से मिलकर कोई न कोई रास्ता अवश्य निकालेंगे। इस दौरान उनके साथ संगठन के कई अन्य लोग भी मौजूद थे। उन्होंने आगजनी की इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि अस्थाई दुकानदारों पर निश्चित रूप से यह एक पहाड़ गिरन...