गिरडीह, मई 24 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के जमडीहा पंचायत के जमडीहाबागी गांव में शुक्रवार को करीब छः बजे शाम में गैस रिसाव से दो घरों में आगजनी की घटना हो गयी। जिसमें गांव के तुलसी दास एवं गुडिया देवी के घर में रखे हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस संबंध में बताया कि गांव के तुलसी दास के घर में गैस चूल्हा जलाने के दौरान अचानक आग भड़क गयी। घटना में तुलसी दास के घर के साथ उसके बगल गुड़िया देवी के घर में भी आग फैल गयी। घटना में तुलसी दास के घर मे रखा कपड़ा, बिस्तर, खाने पीने का सामान सहित पचास हजार की संपति जलकर राख हो गयी। गुड़िया देवी के घर में बिचाली, कपड़ा, बिस्तर जल गया। घर का छप्पर भी जलकर ध्वस्त हो गया। भुक्तभोगी तुलसी दास ने बताया कि शुक्रवार शाम में गैस टंकी लाकर किचन में सेट करने के बाद चूल्हा जलाकर चेक कर रहे थे। इसी दौरान ...