धनबाद, अक्टूबर 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह बाजार स्थित सिजुआ-राजगंज मुख्य मार्ग के समीप रविवार की संध्या हुई गैस सिलेंडर विस्फोट की भयावह घटना के बाद सोमवार को बाजार की सभी दुकानें दोबारा खुलीं, लेकिन पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। रविवार को जनता साइकिल और गैस रिफिल दुकान में सिलेंडर भरते समय अचानक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई थी। इस दौरान तोपचांची थाना क्षेत्र के तांतरी बस्ती निवासी दुकानदार खेदन सोनार (55) आग की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव तेतुलमारी के चंदौर बस्ती पहुंचते ही परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। बताया गया कि रविवार को पुलिस और दमकल कर्मियों के तत्काल पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया...