लातेहार, नवम्बर 16 -- चंदवा, प्रतिनिधि। न्यायालय के आदेश के पश्चात् एसपी कुमार गौरव के निर्देशन में चंदवा पुलिस ने सीएमपीडीआई साइट पर हुए आगजनी मामले में वांछित अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्त जगरनाथ गंझू (पिता लगन गंझू),(मरमर,चंदवा) तथा मनोहर गंझू (पिता बृहस्पति गंझू),(बसिया, बालूमाथ) के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया। पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि मामले में चंदवा थाना कांड संख्या 96/25 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जगरनाथ गंझू व मनोहर गंझू इस मामले में नामजद अभियुक्त हैं और पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...