बरेली, अगस्त 21 -- बहेड़ी/देवरनियां। बहेड़ी विधानसभा से दो बार विधायक रहे स्वर्गीय अंबा प्रसाद के पौत्रों ने रंगदारी न मिलने पर दुकान में आगजनी और फायरिंग की थी। मामले में मंगलवार को देवरनियां पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो एफआईआर दर्ज की थीं। इसके बाद से पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन अब तक आरोपी हत्थे नहीं चढ़े हैं। देवरनियां थाना क्षेत्र में बरेली-नैनीताल हाईवे पर कठर्रा गांव में मंगलवार को आगजनी और फायरिंग का मामला सामने आया था, इस मामले में विशाल मेडिकल स्टोर के संचालक प्रीतम सिंह और खाटू श्याम कंफेक्शनरी के मालिक राजीव ने पुलिस को अलग-अलग तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने रंगदारी न देने पर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद वर्मा के पौत्र शशांक और मयंक वर्मा पर साथियों के साथ दुकान पर हमला कर फायरिंग और आगजनी करने का आरोप लगाया ...