आरा, मई 5 -- सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में तीन नामजद सहित 13 पर मामला दर्ज किया है। रविवार को हुए सड़क हादसे में सड़क पार कर रहे एक युवक की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने चेकपोस्ट पर बवाल काटा था। इसमें उपद्रवियों ने चेकपोस्ट पर लगे ड्रम सहित चौकी को आग लगा हंगामा किया था। बीच चौराहे पर हंगामे के बाद पुलिस चौकी पर कुछ देर के लिए अफरातफरी कायम हो गई थी। वहीं उग्र हंगामा होते देख चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस बल को भी जान बचा के भागना पड़ा था। ऐसे में सोमवार को पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि तीन को नामजद करते हुए कुल 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...