गंगापार, नवम्बर 4 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्यालय में शरारती तत्वों द्वारा ताला तोड़कर आगजनी और नकदी की चोरी की थी। मामले में पुलिस ने जांच के बाद 20 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। मऊआइमा क्षेत्र के ग्राम घीनपुर स्थित हरि का पूरा में स्थित मां दुर्गावती पब्लिक स्कूल में 20 अक्तूबर की रात शरारती तत्वों ने विद्यालय का दरवाजा तोड़ कमरों में घुसकर उसमें रखे सभी प्रकार के कागजात, अभिलेखों तथा मेज कुर्सी आदि को जला दिया था। आलमारी में रखा 20 हजार रूपया लेकर भाग गए। सुबह चपरासी ने उक्त घटना के बारे में विद्यालय के जिम्मेदारान को बताया। 20 दिन बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिकेश यादव ने मऊआइमा थाने में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ आगजनी एंव चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...