कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बाकरगंज बाजार में लगी आग के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा और पीड़ितों से बातचीत की। इसमें सपा ने 400 दुकानों के जलने से करीब 15 करोड़ रुपये का नुकसान होने की अनुमानित रिपोर्ट तैयार की। इसमें सपाइयों ने कहा कि इतनी बड़ा अग्निकांड होने के बावजूद शहर का एक भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही घटना की कोई जानकारी ली। इन पीड़ितों को शासन-प्रशासन ने बेसहारा छोड़ दिया है। प्रतिनिधिमंडल में नगर अध्यक्ष समेत प्रदेश सचिव, केके शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...